साल 2023 बैच की यूपीपीसीएस अधिकारी सल्तन परवीन सुर्खियों में है. इसकी वजह उनकी शादी है. उनकी शादी लखनऊ के मशहूर हीरा कॉरोबारी से हुई है.
Raihan Shahid
Apr 10, 2025
TCS की छोड़ी नौकरी शादी को यादगार बनाने के लिए दुल्हा हेलीकॉप्टर से बारात लेकर लखनऊ से सल्तनत परवीन के पैतृक गांव सलेमगढ़ पहुंचा. इस भव्य शादी को देखने के लिए लोगों का जनसैलाब उमड़ पड़ा.
इस शादी में उप जिलाधिकारी सल्तनत परवीन के रिश्तेदारों और दोस्तों के साथ कई ब्यूरोक्रेट्स, पुलिस अधिकारी और कई राजनीतिक दिग्गज भी मौजूद रहे. शादी के रस्में पूरी करने के बाद बारात हेलीकॉप्टर से वापस लखनऊ लौट गई.
कौन हैं सल्तनत परवीन? सल्तनत परवीन 2023 कैडर की पीसीएस अधिकारी हैं. वह वर्तमान में महोबा जिले की एसडीएम हैं. उन्होंने साल 2023 में प्रदेश में 6वां रैंक हासिल कर एसडीएम बनीं.
सलेमगढ़ निवासी शमीम खान की बेटी सल्तनत परवीन ने शुरूआती तालीम गांव से हासिल की है. आगे की पढ़ाई के लिए और सिविल सेवा एग्जाम की तैयारी के लिए वह लखनऊ चली गईं.
इंटरमीडिएट की पढ़ाई पूरी करने के बाद सल्तनत ने इंटीग्रल यूनिवर्सिटी से बी.टेक की पढ़ाई की. बी.टेक लास्ट ईयर में उन्हें टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) से हाई पैकेज पर नौकरी का ऑफर मिला.
Mahoba SDM Wedding शादी में शामिल होने आए सल्तनत परवीन के रिश्तेदारों के मुताबिक, शहर में रहने ओर अफसर बनने के बाद भी उन्होंने शादी शहरों की चमक दमक से दूर अपने पैतृक गांव में करने का फैसला किया. जो काबिले तारीफ है.