घर में मौजूद पॉल्यूशन का करें परमानेंट सॉल्यूशन; इन आसान टिप्स को करें फॉलो
Tauseef Alam
Nov 04, 2023
दिवाली दिवाली से पहले लोग घर के कोने-कोने की सफाई करते हैं.
प्रदूषण एक अध्ययन के मुताबिक, बाहर से ज्यादा प्रदूषण कई बार घर के अंदर मौजूद होते हैं.
सेहत जो आपके परिवार की सेहत को बाहर के प्रदूषण से ज्यादा प्रभावित करते हैं.
Indoor Pollution घर के अंदर मौजूद प्रदुषण को खत्म करने के लिए आसान टिप्स को फॉलो करें.
धूल सप्ताह में किसी एक दिन सूर्य की रौशनी आने के बाद घर में मौजूद ऐसी को बंद कर लें, इसके बाद सभी खिड़की को थोड़ी देर के लिए खोल दें. फर्श पर जमी धूल को झाड़े और हल्के गीले कपड़े से उस जगह की सफाई करें.
फर्नीचर सप्ताह में किसी दिन बिस्तर की चादर, फर्नीचर को ढकने वाले कवर गर्म पानी में धोएं और उन्हें अच्छी तरह से सुखाएं. इसके बाद योग्य सॉफ्ट टॉयज को भी किसी दिन गर्म पानी में धोएं.
पर्दे सप्ताह में किसी दिन फर्नीचर, पर्दे और कालीन को अच्छी तरह से वैक्यूम करें. इसके साथ ही एयर प्यूरिफायर से भी अंदर की हवा साफ करने की कोशिश करें.
Trickle vent अपने घर में वेंटिलेशन बढ़ाएं और खिड़की खोलने से बाहरी हवा में औद्योगिक प्रदूषण और गंदगी अंदर आने की उम्मीद बनी रहती है. इसलिए ट्रिकल वेंटिलेशन का उपयोग करें, जो हवा को फिल्टर करता है.
Air Purifier घर में हाई पोटेंशियल वाले पार्टिकुलेट एयर फिल्टर लगाएं, इससे प्रदूषण खत्म होगा और एयर कंडीशनर बी ज्याादा प्रभावी हो पाएगा.