​Matheran Hill Station
अक्सर लोग अपने परिवार और दोस्तों के साथ कार में सफर करना पसंद करते हैं, फिर चाहे ट्रिप पर जाना हो या दोस्तों के साथ घूमना हो, ज्यादातर समय आप कार का ही विकल्प चुनते होंगे.

Tauseef Alam
Jul 22, 2024


लेकिन अगर हम आपसे कहें कि भारत में एक ऐसी जगह भी है जहां कार चलाने पर आपको भारी भरकम जुर्माना भरना पड़ सकता है, तो आप क्या कहेंगे? जी हां, देश में एक ऐसा शहर भी है जहां कार चलाना सख्त मना है.


यहां जाने के लिए आपको पैदल ही जाना होगा या फिर यहां उपलब्ध घुड़सवारी का विकल्प लेकर आप इस जगह को घूम सकते हैं. आइए आपको बताते हैं इस अनोखे शहर के बारे में.


इस जगह का नाम माथेरान है, जो महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में मौजूद है. यह मुल्क का सबसे छोटा हिल स्टेशन है, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि यह एशिया की एकमात्र ऐसी जगह है, जो ऑटोमोबाइल वाहनों से पूरी तरह मुक्त है.


इस हिल स्टेशन पर आपको कार, ऑटो या बाइक नहीं दिखेगी, आप यहां कुछ भी नहीं ले जा सकते. पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए सरकार ने इस जगह को संवेदनशील घोषित किया है. यही वजह है कि आप इस जगह गाड़ी लेकर नहीं जा सकते हैं.


अगर आप कभी माथेरान जाएंगे तो आपको हरे-भरे प्रकृति से लेकर कई खूबसूरत जगहें देखने को मिलेंगी. यह जगह किसी जन्नत जैसी लगती है.


अब आप सोच रहे होंगे कि अगर यहां वाहन नहीं जा सकते तो लोग यहां कैसे जाते हैं, तो आपको बता दें, लोग यहां आने-जाने के लिए घोड़ों पर सवार होते हैं.


इतना ही नहीं, यहां तेज आवाज करना भी पूरी तरह प्रतिबंधित है. हॉर्न जैसी चीजें बजाने पर भी पूरी तरह प्रतिबंध है.


यह जगह समुद्र तल से करीब 2600 फीट की ऊंचाई पर स्थित है। इस हिल स्टेशन पर घूमने के लिए कई जगहें हैं. यह मुंबई से सिर्फ 100 किलोमीटर दूर है.


इस हिल स्टेशन तक पहुंचने के लिए कुछ किलोमीटर पहले ही कार से उतरना पड़ता है. इसके बाद आगे जाने के लिए घोड़ों की मदद लेनी पड़ती है.

VIEW ALL

Read Next Story