किसी भी होम लोन के लिए अधिकतम राशि आपके मासिक इनकम पर निर्भर करती है.

MD Altaf Ali
Jun 20, 2024

कोई भी बैंक या एनबीएफसी आपके लोन चुकानी की कैपेसिटी को देखकर ही लोन का राशि तय करता है.

होम लोन कस्टमर की उम्र, उसके सिबिल स्कोर और उसकी मासिक आय पर निर्भर करता है.

एचडीएफसी बैंक के मुताबिक होम लोन पर 9 फीसद का ब्याज लगता है

अगर आप 20 सालों के लिए 30 लाख रुपये लोन लेना चाहते हैं तो आपकी सैलरी करीब 55, 0000 रुपये होनी चाहिए.

9 फीसद के ब्याज दर से बैंक आपके होम लोन की मंथली EMI 24, 140 रुपये के आसपास बनाती है

VIEW ALL

Read Next Story