तारीफ करते नहीं थकेगी आपकी गर्लफ्रेंड; बस सुना दें ये 10 शेर

Jun 03, 2024

धुन
अपनी धुन में रहता हूँ... मैं भी तेरे जैसा हूँ

खुशी
बुलाऊँगा न मिलूँगा न ख़त लिखूँगा तुझे... तिरी ख़ुशी के लिए ख़ुद को ये सज़ा दूँगा

साथी
ओ पिछली रुत के साथी... अब के बरस मैं तन्हा हूँ

उम्र
तुझ बिन सारी उम्र गुज़ारी... लोग कहेंगे तू मेरा था

चलना
मैं तो बीते दिनों की खोज में हूँ... तू कहाँ तक चलेगा मेरे साथ

आरजू
मुझे ये डर है तिरी आरज़ू न मिट जाए... बहुत दिनों से तबीअत मिरी उदास नहीं

चूमना
एक दम उस के होंट चूम लिए... ये मुझे बैठे बैठे क्या सूझी

जमाना
कौन अच्छा है इस ज़माने में... क्यूँ किसी को बुरा कहे कोई

वक्त
आज देखा है तुझ को देर के बाद... आज का दिन गुज़र न जाए कहीं

VIEW ALL

Read Next Story