UGC-NET परीक्षा UGC-NET की परीक्षा में अनियमितता पर विवाद के बीच राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने इसे दोबारा कराने के लिए शुक्रवार नई तारीख का ऐलान किया है.
Siraj Mahi
Jun 29, 2024
नई तारीख एजेंसी के मुताबिक 21 अगस्त से 4 सितंबर के बीच UGC-NET की परीक्षा दोबारा होगी.
कंप्यूटर से परीक्षा नोटिफिकेशन में यह भी कहा गया है कि जून में UGC-NET की परीक्षा पेपर और पेन के जरिए (ऑफलाइन) हुए थी, लेकिन इस बार ये ऑनलाइन यानी कि कंप्यूटर (CBT) के जरिए होगी.
दूसरी परीक्षाएं इसके अलावा कंप्यूटर के जरिए NCET 2024 परीक्षा 10 जुलाई 2024 और ज्वाइंट CSIR-UGC NET परीक्षा जुलाई 25 से जुलाई 27 तक होगी.
AIAPGET टेस्ट इसके साथ ही ऑल इंडिया आयुष पोस्ट ग्रेजुएट इंट्रेंस टेस्ट (AIAPGET) 2024 पहले वाले नोटिफिकेशन के हिसाब से 6 जुलाई 2024 को होगी.
पिछली परीक्षा आपको बता दें कि जूनियर रिसर्च फेलोशिप, असिस्टेंट प्रोफेसर और पीएचडी शोधार्थियों के लिए UGC-NET 2024 परीक्षा इस साल 18 जून को हुई थी.
अगले दिन रद्द भारत के 317 शहरों के 1205 केंद्रों पर हुई थी. इसमें 11 लाख अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था. इसके एक दिन बाद ही इसे रद्द कर दिया गया था.
पेपर लीक शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बताया था कि पेपर लीक होने की वजह से इस परीक्षा को रद्द कर दिया गया है. इसके बाद इस मामले को जांच के लिए केंद्रीय जांच एजेंसी (CBI) के पास भेज दिया गया.
प्रदर्शन परीक्षा रद्द होने के बाद देश भर में कई युवाओं ने धरना प्रदर्शन किया था. उनकी मांग थी कि जल्द ही दोबारा परीक्षा कराई जाए.