बेहद खूंखार हैं उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग, एकसाथ अपने 30 अफसरों को दी फांसी

Taushif Alam
Sep 04, 2024


उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन एक बार फिर चर्चा में हैं. इस बार अमेरिका को धमकाने की वजह से नहीं, बल्कि 30 लोगों को फांसी देने की वजह से चर्चा में हैं.


दरअसल, किंम जोंग उन ने अपने 30 से ज्यादा सीनियर अधिकारियों को फांसी दे दी है. इन अधिकारियों की सिर्फ इतनी गलती है कि बाढ़ से निपटने के लिए प्लान नहीं बना सके थे.


उत्तर कोरिया में बाढ़ की वजह से 4 हजार लोगों की मौत हो चुकी है. बाढ़ की वजह चागांग प्रांत के कई हिस्से तबाह हो चुके हैं.


दक्षिण कोरियाई समाचार आउटलेट चोसुन टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, अधिकारियों ने कहा कि मौतों के लिए जिम्मेदार लोगों को कड़ी सजा दी जाएगी.


केंद्रीय समाचार एजेंसी केसीएनए की रिपोर्ट के अनुसार, किम जोंग ने उन सभी लोगों को दंडित करने के लिए कहा है जो इस आपदा में अपनी जिम्मेदारियों को ठीक से नहीं निभा पाए.


पिछले महीने भी पार्टी के 20-30 प्रमुख लोगों की मौत हो गई थी. चागांग प्रांत के बर्खास्त पार्टी सचिव कांग बोंग हून को भी गिरफ्तार किया गया है.


इस बार उत्तर कोरिया में बाढ़ विनाशकारी साबित हुई. भारी बारिश और भूस्खलन की वजह से 4000 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई. जिससे तानाशाह भड़क गए.


इतनी बड़ी त्रासदी के बाद किम जोंग ने खुद बाढ़ प्रभावित इलाकों का निरीक्षण किया. इसके कुछ वीडियो भी वायरल हुए.


हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि बाढ़ से बच्चों, बुजुर्गों और विकलांग सैनिकों सहित 15,400 से ज्यादा लोगों को बचाया गया और उन्हें सुरक्षित स्थान पर रखा गया.


तानाशाह किम जोंग उन ने कहा कि बाढ़ प्रभावित इलाकों को फिर से सामान्य होने में 3 महीने तक का समय लगेगा. उत्तर कोरिया के कई राज्यों में आपातकाल घोषित कर दिया गया.