Peanut Side Effects: मूंगफली खाने के बाद इन चीजों न करें सेवन; सेहत और धन दोनों होगा बर्बाद
Nov 04, 2023
Peanut सर्दियां आते ही कई हेल्दी स्नैक्स मार्केट में आने लगते हैं. उन्हीं में से एक स्नैक्स मूंगफली है.
Peanut Side Effects ये एक स्वादिष्ट स्नैक्स है जिसको लोग बड़े चाव से खाते हैं. ये फैमली के साथ बैठने के दौरान हो या ट्रेवलिंग करते वक्त मूंगफली हर किसी का पसंदीदा स्नैक्स है.
Peanut लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ ऐसे फूड्स है, जिन्हें मूंगफली खाने के तुरंत बाद खाने से कई समस्या हो सकती है.
अखरोट अखरोट, बादाम और काजू जैसे ट्री नट्स मूंगफली के साथ रिएक्शन कर सकते हैं. इसके साथ सेवन से एलर्जिक रिएक्शन को ट्रिगर कर सकते हैं.
तिल तिल के बीज का कई चीजों में इस्तेमाल किया जाता है और वह मूंगफली के साथ एलर्जी वाले व्यक्तियों के लिए परेशानी की सबब हो सकती है.
सोयाबीन जिन लोगों को मूंगफली से एलर्जी होता है, उन्हें सोयाबीन नहीं खाना चाहिए. इससे आपको समस्या पैदा हो सकता है.
पीनट बटर मूंगफली खाने के बाद पीनट बटर और जेली सैंडविच खाना सेहत को नुकसान पहुंचा सकता है.
पेकन पाई मूंगफली के बाद पेकन पाई, बादाम कुकीज और ब्राउनी जैसी मिठाइयों से बचना चाहिए.
चॉकलेट जिनको मूंगफली से एलर्जी है, उन्हें मूंगफली खाने के साथ चॉकलेट नहीं खाना चाहिए. इससे गंभीर समस्या हो सकती है.
एक्सपर्ट नोट: यहां दी गई किसी भी जानकारी पर अमल करने से पहले किसी डॉक्टर या एक्सपर्ट से सलाह लेना जरूरी है.