Piles
पाइल्स की समस्या से काफी लोग परेशान हैं. ऐसे में उनके लिए ऐसे फूड लेकर आए हैं, जिनसे उन्हें दूरी बना लेनी चाहिए.

Sami Siddiqui
Mar 07, 2024

रेड मीट
रेड मीट की तासीर गर्म होती है जिसकी वजह से यह पाइल्स पेशेंट्स को नुकसान देता है.

पालक
स्टडी में देखा गया है कि पाइल्स पेशेंट्स को पालक नुकसान देने का काम करता है.

चुकंदर
आयुर्वेद के जानकारों का मानना है कि चुकंदर पाइल्स को और ज्यादा बिगाड़ने का काम करती है.

अंडा
अंडे की तासीर गर्म होने की वजह से पाइल्स पेशेंट्स को इसे न खाने की सलाह दी जाती है.

सफेद चावल और ब्रेड
सफेद चावल और सफेद ब्रेड कब्ज बनाने का काम करता है, जिसकी वजह से पाइल्स और बिगड़ जाता है.

दूध
दूध भी कब्जियत करता है, यही कारण है पाइल्स पेशेंट्स को दूध कम मात्रा में या फिर नहीं लेना चाहिए

बैंगन
बैंगन की गर्म तासीर होने की वजह से यह सेहत के लिए काफी नुकसानदे है.

काजू
काजू की भी गर्म तासीर होती है और यह पाइल्स को और बढ़ाने का काम करता है.

केला
केला कब्ज करने का काम करता है, जिसकी वजह से पाइल्स और बढ़ जाता है.

Disclaimer
अगर आपको पाइल्स की समस्या है तो डॉक्टर की सलाह लें और उसी के अनुसार डाइट लें.

VIEW ALL

Read Next Story