Ramadan 2024: रोज़े की हालत में भूलकर भी न करें ये 12 काम, नहीं तो टूट जाएगा आपका रोज़ा; ध्यान से पढ़ लें मुसलमान

Tauseef Alam
Mar 12, 2024

रोजा
किसी ने भूल कर कुछ खा लिया. इसके बाद ये समझे कि मेरा रोजा तो टूट गया, फिर जानबूझकर कुछ खा ले तो रोजा टूट जाएगा.

दांतों में गोश्त
दांतों में गोश्त, पान मसाला, गुटखा या किसी चीज़ का रेशा अटका हुआ था. उसको खिलाल से निकाल कर भूलकर या जानबूझकर खा लिया, तो रोजा टूट जाएगा.

मुंह में पान, खैनी या गुटखा
मुंह में पान, खैनी या गुटखा दबाकर सो गए, और सुबह हो जाने पर आंख खुली तो रोजा टूट गया. इसके अलावा अगर जानबूझकर मुंह भर उल्टी की तो रोजा टूट जाएगा.

लकड़ी, कंकर या पत्थर
लकड़ी, कंकर या पत्थर जिसे लोग आम तौर पर नहीं खाते, उसे खा लिया तो रोजा टूट जाएगा. खाने-पीने या कुल्ली का पानी निगल लेने से रोजा टूट जाता है.

मुंह से खून
किसी वजह से मुंह से खून निकलता है और उसे पी गए तो रोजा टूट जाएगा.

दांत मांजना मकरूह
कोयला या मंजन से दांत मांजना मकरूह है. अगर ये चीजें हलक से उतर गईं तो रोजा टूट जाएगा.

प्राइवेट पार्ट
औरत या मर्द के आगे या पीछे के प्राइवेट पार्ट में कोई दवा डालने या एनिमा लेने से भी रोज़ा टूट जाता है.

हमबिस्तरी
रोजे की हालत में हमबिस्तरी करने से भी औरत और मर्द दोनों का रोजा टूट जाता है.

हस्तमैथुन
रोज़े की हालत में अगर कोई आदमी या औरत हस्तमैथुन (Masterbation) करता है, तो उसका रोजा टूट जाएगा.

शारीरिक संबंध
औरत सो रही है या बेहोशी की हालत में है. ऐसे में अगर किसी ने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया तो औरत और मर्द दोनों का रोजा टूट जाएगा.

कान और नाक
कान और नाक में तेल डालने से, इंजेक्शन लगवाने से, रक्तदान करने या खून लेने से और ड्रिप चढ़वाने से भी रोजा टूट जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story