हर साल 10 दिन क्यों घट जाती है रमजान की तारीख?

Siraj Mahi
Mar 14, 2024


रमजान में दुनियाभर के मुसलमान रोजा रहते हैं. सुबह सूरज निकलने से पहले से लेकर शाम को सूरज डूबने के बाद तक कुछ नहीं खाने पीने को रोजा कहते हैं.


इस साल रमजान 12 मार्च से शुरू हुआ है लेकिन पिछले साल ये 22 मार्च को शुरू हुआ था. सवाल है कि रमजान 10 दिन पहले क्यों शुरू हुआ?


दरअसल, हर साल रमजान अंग्रेजी कैलेंडर के हिसाब से 10 दिन पहले शुरू होता है. इसकी वजह यह है कि इस्लामी कैलेंडर कमरी-कैंलेंडर के हिसाब से चलता है.


कमरी कैलेंडर वो होते हैं जो चांद के हिसाब से चलते हैं. किसी महीने में चांद 29 तारीख को निकलता है तो किसी महीने में 30 तारीख को.


इस्लामी कैलेंडर चांद के हिसाब से चलता है. यह एक साल की तुलना में 10 दिन छोटा होता है.


आम तौर से पूरी दुनिया में शम्सी कैलेंडर चलते हैं. यह कैलेंडर सूरज के हिसाब से चलते हैं. कमरी कैलेंडर शम्सी कैलेंडर से 10 दिन छोटा होता है.


इसलिए हर साल रमजान 10 दिन पहले आ जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story