अगर आपका पार्टनर भी करता है ये 5 काम, तो समझिए आपसे भर गया है उसका दिल
Reetika Singh
May 13, 2024
रिश्ते में बराबर एफर्ट्स लगाने की जरूरत रिश्ते में दो शख्स को एक-दूसरे के लिए खड़े होने की जरूरत होती है. बराबर एक-दूसरे के लिए एफर्ट्स लगाने की जरूरत होती है. तभी रिश्ते में बैलेंस बना रहता है. इससे किसी एक पर किसी भी चीज का दवाव नहीं होता.
रिश्ते में इन संकेतों का रखे ध्यान जब एफर्ट्स एकतरफा होता है, तो दोनों के मन में खटास आने लगती है, जो कि रिश्ता खत्म होने का कारण बन सकता है. ऐसे में रिलेशनशिप में दूरियां आने के संकेतों पर ध्यान देना चाहिए, ताकि समय रहते रिश्ता बचाया जा सके.
साथ समय न बिताना रिश्ते को लेकर अगर दोनों में से किसी एक के मन में भी खटास होता है, तो साथ समय बिताना कम हो जाता है. एक-दूसरे को इग्नोर करने की वजह ढूंढने लगते हैं.
लड़ाई झगड़ों का हिसाब जब कपल लड़ाई-झगड़ों में पिछले मुद्दे उठाने लगते हैं. तब मन में द्वेष या निराशा पैदा होनी लगती है, जिससे कपल में दूरियां आने लगती हैं.
अपना अस्तित्व महसूस न होना जब रिश्ते में लंबे समय से मनमुटाव चल रहा होता है. तब रिश्ता एकतरफा हो जाता है, जिससे व्यक्ति को ऐसा लगने लगता है कि उनका अस्तित्व ही खत्म हो गया है.
किसी और से अट्रैक्ट होना रिलेशनशिप में कपल एक-दूसरे से जब खुश नहीं होते. तो वे अपनी खुशी किसी और में ढूंढने लगते हैं. वे किसी और से अट्रैक्ट होने लगते हैं और मौजूदा पार्टनर से दूरी बनाने लगते हैं.
बहस करना छोटी-छोटी बात को लेकर पार्टनर के साथ बहस करना रिश्ते में खटास ला सकती है, और अगर ऐसा हो रहा हो तो समझे कि पार्टनर कहीं और दिल लगा रहा है.