Toxic Partner के होते हैं ये 5 Traits, हो जाएं सावधान

Reetika Singh
Aug 26, 2024

ऐसी होनी चाहिए रिलेशनशिप
रिलेशनशिप ऐसी होनी चाहिए, जिसमें रिश्ते के साथ-साथ इंसान की पर्सनल ग्रोथ भी हो. कपल एक-दूसरे को समझने की कोशिश करें, हेल्प करें और सम्मान करें. ऐसा करने से रिश्ते में प्यार बना रहता है.

रिलेशनशिप में टॉक्सिक ट्रेट
लेकिन कई बार रिश्ते में खटास आने लगती है. बेवजाह की बातों में लड़ाइयां होने लगती हैं. ऐसे में इंसान की इमोशनल हेल्थ और मेंटल हेल्थ खराब हो जाती है. ऐसे रिलेशनशिप को टॉक्सिक कहा जा सकता है. इस खबर में हम आपको आपके पार्टनर की ऐसी आदतों के बारे में बताएंगे, जो रिलेशनशिप में टॉक्सिक ट्रेट की तरह काम करता है.

कंट्रोल करना
इस लक्षण पुरुष और महिला दोनों पर ही लागू होता है. एक रिश्ते में जब आप अपने पार्टनर को कंट्रोल करने की कोशिश करते हैं, यानी आप जो चाही आपका पार्टनर वही करे. तो ये टॉक्सिक ट्रेट में आता है. ये ट्रेट लड़ाई का कारण बन जाती है और ऐसे रिश्ते ज्यादा नहीं चलते हैं.

नीचा दिखाना
ये लक्षण भी दोनों पुरुष महिला पर लागू होता है. अपने पार्टनर को किसी भी बात पर नीचा दिखाना, कम आकना, ये कहना भी तुमसे नहीं हो पाएगा. ये इंसान के टॉक्सिक ट्रेट में आता है.

आलोचना करना
कभी भी अपने पार्टनर की अकेले में या सबसे सामने आलोचना करना गलत है. अपने पार्टनर की गलती पर उसका मजाक उड़ाना, उसे बुरा भला कहना टॉक्सिक ट्रेट में आता है.

बात ना सझना
किसी-किसी व्यक्ति में ये आदत होती है, कि जब उसका पार्टनर उसके सामने कोई शिकायत लेकर आता है. तो वह व्यक्ति उसे समझने के बजाय अपनी सुनाने लगता है. ये भी रिश्ते में टॉक्सिक ट्रेट है.

VIEW ALL

Read Next Story