डार्क सर्कल आंखों के इर्द-गिर्द डार्क सर्कल होने एक आम समस्या है. डार्क सर्कल आंखों की खूबसूरती को खराब कर देता है.
घरेलू तरीकों ऐसे में कुछ घरेलू तरीकों से हम डार्क सर्कल्स को हटा सकते हैं. इस खबर में हम आपको ऐसे घरेलू तरीकों के बारे में बताएंगे.
बादाम का तेल और विटामिन ई बादाम के तेल के साथ विटामिन ई कैप्सूल मिला लें. सोने से पहले इसे हल्के हाथों से अपने आंखों के नीचे मसाज करें. सुबह ठंडे पानी से धो लें.
टमाटर और नींबू एक चम्मच टमाटर के रस के साथ 4-5 बूंद नींबू का रस मिला लें. अब इसे आंखों ने नीचे लगा कर, करीब 10 से 15 मिनट के लिए छोड़ दें.
आलू, कॉफी पाउडर और विटामिन ई आलू का रस, कॉफी पाउडर और विटामिन ई को मिलाकर पेस्ट बना लें. इस पेस्ट को आंखों के नीचे लगाएं. हल्के हाथों से 2 मिनट तक मसाज करें. 15 मिनट बाद धो लें.
ठंडी सिकाई ग्रीन टी बैग को फ्रीज में रख लें. अब इस ठंडी ग्रीन टी को आंखों के नीचे लगाएं. इसे 10 मिनट बाद छोड़ दें.
खीरे का टुकड़ा खीरे को पतले-पतले स्लाइस में काटकर, आंखों में रखें. 10 मिनट बाद इसे हटा लें.
Disclaimer इस खबर में बताई गई बातें सामान्य जानकारी पर आधारित है. किसी प्रकार की समस्या होने पर तुरंत डॉक्टर की सलाह लें.