इलेक्ट्रिक बाइक की रेस में अब रॉयल एनफील्ड भी शामिल होने वाली है. अपनी बाइक्स की पावर और धासू लुक के लिए पहचानी जाने वाली रॉयल एनफील्ड की ये इलेक्ट्रिक बाइक भी बेहद धासू दिख रही है.

Omar Khayyam Chaudhry
Nov 08, 2023

इलेक्ट्रिक बाइक का बदमाश
जहां बाकी इलेक्ट्रिक बाइक बेहद हल्की और नाजुक नजर आती हैं, वहीं रॉयल एनफील्ड की इलेक्ट्रिक बाइक मस्कुलिन लुक के साथ दमदार नजर आ रही है.

नाम है HIM-E
रॉयल एनफील्ड ने इटली के मिलान में हो रहे EICMA मोटर शो में अपनी नई बाइक Royal Enfield HIM-E से परदा हटाया. आपको बता दें अभी कंपनी की तरफ से कीमत, पॉवरटेरेन, डिलीवरी के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई गई है.

हिमालियन जैसा लुक
देखने में बाइक रॉयल एनफील्ड की हिमालियन बाइक की तरह ही लग रहा है. बाइक में फ्यूल टैंक की जगह बैटरी सेटअप लगाया गया है. इसकी लाइट, टायर और सीट सभी रॉयल एनफील्ड से मिल रही है.

पहली ऑफरोडिंग!
लुक देखने के बाद ये कहना गलत नहीं होगा कि ये पहली इलेक्ट्रिक ऑफ रोडिंग बाइक होने वाली है.

कब होगी लांच
अपको बता दे इटली के मिलान में चल रहे मोटर शो में रॉयल एनफील्ड ने अभी बस इलेक्ट्रिक बाइक का कॉन्सेप्ट ही दिखाया है. इसकी लांचिंग डेट का कोई ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन उम्मीद जताई जा रही है इसको 2025 के शुरू में लांच किया जा सकता है.

एक साहस भरा कदम
रॉयल एनफील्ड का ये एक साहस भरा कदम है. पावर और धांसू लुक पसंद करने वाले ग्राहक ही रॉयल एनफील्ड की तरफ जाते है, अब देखना होगा क्या रॉयल एनफील्ड ईवी में भी वही पावर देखने मिल पाएगी.

EICMA 2023
मीलान मोटर शो में दुनिया भर की कंपनी अपनी आने वाली मोटर बाइक, स्कूटर्स को लांच कर रही हैं. इसमें कई भारतीय कंपनियों ने हिस्सा लिया है.

VIEW ALL

Read Next Story