रोमेंटिक अंदाज़ में मनाया जन्मदिन
सलमान खान की बहन अर्पिता खान ने अपने पति आयुष शर्मा का जन्मदिन बड़े ही रोमेंटिक अंदाज़ में मनाया है, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब पसंद की जा रही है.

Zee Salaam Web Desk
Oct 27, 2023

तस्वीरों में दिख रही लव केमिस्ट्री
जन्मदिन की तस्वीरों में अर्पिता खान और आयुष शर्मा की रोमांटिक केमिस्ट्री साफ नजर आ रही है. आयुष शर्मा ने ये तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर अपलोड की हैं.

परिवार के साथ मनाया जन्मदिन
फोटों और वीडियो को खास उनके बच्चे और पत्नी अर्पिता खान बना रही हैं. एक वीडियो में जहां आयुष परिवार के साथ केक काट रहे हैं तो वहीं दूसरे वीडियो में वो पत्नी और बच्चों को गले लगाकर प्यार करते नजर आ रहे हैं.

बीच किनारे काटा केक
तस्वीरों से मालूम हो रहा हे कि ये तस्वीरें किसी बीच की हैं. रात के अंधेरे में एक छोटे से हिस्से को लाइटों से जगमग किया गया है. और रेत पर लाइट से हेप्पी बर्थडे आयुष लिखा गया है.

फैंस का किया शुक्रिया
शर्मा ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा आप सबके मैसेज पढ़े, मुझे और 'रुसलान' के पोस्टर को इतना प्यार देने के लिए धन्यवाद। यह जन्मदिन बहुत खास रहा क्योंकि मैंने शहर की हलचल से दूर अपने प्यारे परिवार के साथ मनाया और आपने अपने प्यार से इसे और भी खास बना दिया होगा.

फिल्म 'रुसलान' में दिखेंगे आयुष
सलमान खान के जीजा यानी आयुष शर्मा ने अपनी आगामी एक्शन थ्रिलर फिल्‍म 'रुसलान' की रिलीज का ऐलान कर दिया है. यह फिल्म 12 जनवरी, 2024 को रिलीज की जाएगी.

2014 में बंधे थे शादी के बंधन में
अर्पिता खान और आयुष शर्मा की ने साल 2014 में शादी की थी. अर्पिता-आयुष के दो प्यारे बच्चे हैं, आहिल और आयत. हालाँकि, दोनों की शादी की तस्वीरों और वीडियो ने लोगों को लंबे समय तक आश्चर्यचकित कर दिया.

फिल्मों से रहती हैं दूर
सलमान खान की बहन अर्पिता खान बॉलीवुड फिल्मों और ग्लैमरस दुनिया से भले ही दूर रहती हैं, लेकिन वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और उनके पति आयुष शर्मा भी बॉलीवुड एक्टर हैं.

लव-यात्री थी डेब्यु फिल्म
आयुष शर्मा कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं, उन्होंने सलामन खान के साथ ही अपना डेब्यू किया था.

VIEW ALL

Read Next Story