Mohabbatein
शाहरुख खान की इस फिल्म का क्रेज कई सालों तक रहा था. इस फिल्म में उन्होंने एक टीचर का किरदार निभाया था.

Sami Siddiqui
Nov 02, 2023

Veer-Zaara
वीर-ज़ारा एक एयरफोर्स के जवान की कहानी है, जो अपनी प्रेमिका को पाने पाकिस्तान जाता है और वहां उसे कैद कर लिया जाता है.

Dilwale Dulhania Le Jayenge
ये शाहरुख खान की सबसे आइकॉनिक फिल्म है. ये एक रोमांटिक+फैमिली ड्रामा फिल्म है.

Kuch Kuch hota hai..
इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ रानी मुखर्जी और काजोल हैं. ये फिल्म लव ट्राइंगल पर बेस्ड है, जिसे मनसुखानी ने डायरेक्ट किया है.

Deewana
यह एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है. इसमें अपने पति के लापता होने के बाद एक विधवा जुनूनी प्रेमी राजा (खान) से मिलती है.

Baazigar
ये एक रोमांटिक थ्रिलर फिल्म है. जिसमें शाहरुख खान ने ऐसे प्रेमी का किरदार निभाया है जो लड़कियों की हत्या करता है.

Dil To Pagal Hai
दिल तो पागल है फिल्म को यश चोपड़ा ने डायरेक्ट किया था. इसमें शाहरुख के साथ माधुरी दिक्षित और काजोल हैं.

Dil Aashna Hai
यह एक रोमांटिक फिल्म है जिसे हेमा मालिनी ने डायरेक्ट किया है.

OM shanti OM
ओम शांति ओम में शाहरुख खान को एक लवर के तौर पर दिखाया गया है, जिसका दूसरा जन्म होता है और वह अपने प्रेमिका की मौत का बदला लेता है.

VIEW ALL

Read Next Story