Kuch Kuch Hota Hai
शाहरुख खान और काजोल की फिल्म 'कुछ-कुछ होता है' को आज 25 साल हो गए हैं.

Sami Siddiqui
Oct 16, 2023

1998 में रिलीज हुई फिल्म
यह फिल्म 1998 में रिलीज हुई थी. जिसे करण जौह ने डायरेक्ट किया था.

यश जौहर
फिल्म का प्रोडक्शन उनके पिता यश जौहर ने किया.

गानों ने मचाई धूम
फिल्म सुपरहिट रही, इसके साथ ही गानों ने भी धूम मचाई

जरूर सुनने चाहिए ये गाने
आज हम आपको फिल्म के ऐसे गाने बताएंगे जिन्हें आपको जरूर सुनना चाहिए.

ये लड़का है दीवाना
इस गाने को उदित नारायण और अलका ने गाया. जो लोगों को काफी पसंद आया था.

कोई मिल गया
इस गाने को भी उदित नारायण और अलका ने गाया है.

कुछ-कुछ होता है
इस गाने को अलका यागनिक ने गाया है, जो आज तक पसंद किया जाता है.

तुझे याद न मेरी आई
पुराने समय में रीविजिट करने के लिए आपको एक बार ये गाना जरूर चाहिए.

लड़की बड़ी अनजानी है
कुमार सानू और अलका यागनिक के जरिए गाया गाना आपको जरूर सुनना चाहिए,

VIEW ALL

Read Next Story