इसलिए करवाचौथ पर लगाई जाती है मेहंदी

Siraj Mahi
Oct 31, 2023


करवाचौथ हिंदुओं का बहुत ही मशहूर त्योहार है.


इस दिन औरतें अपने पति की लंबी उम्र के लिए ब्रत रखती हैं.


पहले औरतें चलनी में चांद देखती हैं फिर अपने पति को देखती हैं.


इसके बाद औरतें अपने पति के हाथों पानी पी कर व्रत तोड़ती हैं.


करवाचौथ पती पत्नि के बीच प्यार दर्शाने वाला त्योहार है.


इस दिन औरतें 16 श्रृंगार करती हैं, ऐसे में मेहंदी लगाना शुभ होता है.


हिंदू शांस्त्रों में मेंहदी के बिना श्रृंगार अधूरा रहता है.


औरतें इस दिन दुल्हन की तरह सजती संवरती हैं.


करवा चौथ का व्रत उत्तर भारत और पश्चिम भारत की औरतें रखती हैं.

VIEW ALL

Read Next Story