मीठी ईद इस दिन हर मुस्लिम अलग-अलग पकवानों के साथ मीठी सेवई खासकर बनाते हैं, जिसके वजह से ईद-उल-फितर को मीठी ईद भी कहा जाता है. हर साल ईद में एक ही तरह की सेवई बनाकर क्या आप भी बोर हो गए है.
Zee Salaam Web Desk
Mar 26, 2025
सेवई वीड कसटरड इस बार आप नॉर्मल सेवई के साथ कसटरड पॉउडर मिलाकर भी बना सकते हैं. इसके साथ आप ड्राई फ्रूट और फल जैसे कि अनार, केला और सेब भी मिला सकते हैं, जिससे इसका स्वाद और ज्यादा बढ़ जाता है.
कुनाफा अगर आपको इस बार ईद पर सेवाई बनाने का मन नहीं तो और इसके जगह कुनाफा भी बना सकते हैं. इसको बनाने में थोड़ा ज्यादा वक्त लगेगा, लेकिन यह भी बेहद मीठी होती है.
शाही टुकड़ा अकसर लोग सेवई के जगह शाही टुकड़ा भी खाना ज्यादा पसंद करते हैं. इस बार ईंद पर आप शाही टुकड़ा ट्राई करें. जो आपको बिल्कुल शाही स्वाद भी देगा.
शीरमाल इन तमाम चीजों के अलावा अगर आपके पास वक्त नहीं है या फिर कुछ बनाने का मन नहीं है तो आप बाजार से शीरमाल भी मंगा सकते हैं. शीरमाल एक तरह का मीठा ब्रैड है, जिसपर ड्राए फ्रूट होते है. इसका स्वाद शाही टुकड़े इतना मीठा नहीं होता है.