गैर

गैर उर्दू का लफ़्ज है. हिंदी में इसका मतलब 'अपरिचित' होता है.

अहबाब

अहबाब उर्दू का लफ़्ज है. हिंदी में इसका मतलब 'मित्र' होता है.

गुफ़्तुगू

गुफ़्तुगू उर्दू का लफ़्ज है. हिंदी में इसका मतलब बातचीत होता है.

हम-नशीं

हम-नशीं उर्दू का लफ़्ज है. हिंदी में इसका मतलब 'साथ बैठने वाला' होता है.

रहबर

रहबर उर्दू का लफ़्ज है. हिंदी में इसका मतलब 'रास्ता बताने वाला' होता है.

लुत्फ़

लुत्फ़ उर्दू का लफ़्ज है. हिंदी में इसका मतलब 'आनंद' होता है.

सहल

सहल उर्दू का लफ़्ज है. हिंदी में इसका मतलब 'आसान' होता है.

पुर्सिश

सहल उर्दू का लफ़्ज है. हिंदी में इसका मतलब 'हाल चाल लेना' होता है.

सेहर

सेहर उर्दू का लफ़्ज है. हिंदी में इसका मतलब 'अचंभे में डालने वाली बात' होता है.

ज़ाहिद

ज़ाहिद उर्दू का लफ़्ज है. हिंदी में इसका मतलब 'पूजा करने वाला' होता है.

VIEW ALL

Read Next Story