स्वीडन ने देश से आप्रवासियों खासकर मुस्लिमों से देश छोड़ने की गुजारिश की है.

स्वीडन अपनी मर्जी से देश छोड़ने वाले आप्रवासियों को 34 हजार डॉलर दे रहा है.

ये रकम 350000 स्वीडिश है जो भारत के हिसाब से लगभग 28.7 लाख रुपये बनती है.

स्वीडन ज्याद आप्रवासियों को देश छोड़ने के लिए प्रोत्साहित करेगा. नई पहल 2026 से लागू होगी.

स्वीडन के इस कदम का मकसद आप्रवासियों को उनके देश वापस भेजना है.

हाल ही में स्वीडन को नए लोगों को एक करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा है.

स्वीडन में 1990 के दशक से सीरिया, सोमालिया और ईरान जैसे देशों से लोग आए हैं.

एक्सपर्ट के मुताबिक स्वीडन में आबादी बढ़ने से कई दिक्कतें पैदा हुई हैं.

VIEW ALL

Read Next Story