BCCI ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है.
Md Amjad Shoab
May 01, 2024
रोहित शर्मा आईसीसी इवेंट में 15 सदस्ययी टीम की अगुआई रोहित शर्मा करेंगे, जबकि उप-कप्तानी की जिम्मेदारी ऑलराउंर हार्दिक पंड्या संभालेंगे.
केएल राहुल लेकिन विकेटकीपर केएल राहुल समेत शुभमन गिल, रिंकू सिंह को भारत की 15 सदस्यीय टीम में जगह नहीं मिली.
बेस्ट प्लेइंग इलेवन क्या होगी? इस बीच यहां अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि टीम इंडिया की बेस्ट प्लेइंग इलेवन क्या होगी? आइए जानते हैं....
रोहित के साथ कौन करेगा पारी की शुरुआत? टीम इंडिया लेफ्ट और राइट कॉम्बिनेशन को देखते हुए रोहित शर्मा के साथ यशस्वी जायसवाल पारी की शुरुआत करने के लिए उतार सकती है.
विराट कोहली हालांकि, विराट कोहली की भी खूब चर्चाएं हो रही हैं कि वो रोहित के साथ ऑपन कर सकते हैं.
सूर्यकुमार यादव अगर कोहली ऑपन नहीं करते हैं तो वो नंबर-3 पर बल्लेबाजी करते हुए नजर आएंगे, जबकि नंबर चार पर बल्लेबाजी की जिम्मेदारी सूर्यकुमार यादव को मिल सकती है.
बुमराह के साथ गेंदबाज कौन? जसप्रीत बुमराह तेज आक्रमण अगुआई करेंगे, जबकि इनका साथ अर्शदीप सिंह या सिराज देते हुए नज़र आएंगे. वहीं, स्पिन यूनिट की जिम्मेदारी कुलदीप यादव के कंधों पर होगी.
टीम इंडिया की बेस्ट संभावित प्लेइंग 11 रोहित शर्मा ( कप्तान), विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह/मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह.
इन खिलाड़ियों को प्लेइंग 11 में मौका मिलना मुश्किल विकेट कीपर संजू सैमसन, लंबे समय बाद टीम में वापसी कर रहे युजवेंद्र चहल जैसे खिलाड़ियों को टी20 वर्ल्ड कप में मौका मिलना मुश्किल लग रहा है.