ब्रेड कटलेट
ब्रेड कटलेट आलू और ब्रेड से बना एक क्रिस्पी और टेस्टी नाश्ता है. इसे तेल में दीप फ्राई करके पकाया जाता है. अगर अभी तक आपने नहीं बनाया तो आज जरूर ट्राई करें.

Zee Salaam Web Desk
Mar 29, 2025

चिकन सैंडविच
मुसलमानों में नॉन-वेज का एक अलग ही तरीके का क्रेज बना हुआ होता है. इनके इफ्तार में अगर कुछ स्पाईसी और क्रिस्पी नहीं रहता तो नाश्ता फिका लगता है. ऐसे में आप यह चिकन सैंडविच बना सकते हैं, जो खासकर बच्चों को पसंद होता है.

आलू का नाश्ता
इफ्तार में आप आलू और मकई के आटे में थोड़े मसाले मिलाकर भी नाश्ता बना सकते हैं, जो कि दीप फ्राई करने होता है. यह भी तीखी और क्रिस्पी होता है.

फ्रूट चार्ट
अगर आप इफ्तार में कुछ मीठा बनाना चाहते हैं तो फ्रूट चार्ट बना सकते हैं, जो आसानी से बन भी जाता है और सेहत के लिए फायदेमंद भी होता है.

फ्रूट कस्टर्ड
अगर आपको फ्रूट चार्ट पसंद नही है या फिर इसे रोजाना बनाकर बोर हो गए है तो फ्रूट कस्टर्ड भी बना सकते हैं. कस्टर्ड भी फ्रूट चार्ट जैसा फायदेमंद होता है.

VIEW ALL

Read Next Story