आलू का नाश्ता वैसे तो आपने आलू के कई नाश्ते बनाए होगें, लेकिन एक बार इसे भी ट्राई जरूर करें. यह नाश्ता इतना टेस्टि है कि सभी लोग आपके दिवाने हो जाएगें.
Zee Salaam Web Desk
Mar 30, 2025
बनाने का तरीका इसे बनाने का तारीका बेहद आसान है. इसके लिए आपको पहले आलू को कद्दू-कस कर लेना है और पानी से अच्छी तरह धो कर कुछ मिनट बर्तन में रख देना है, जिससे उसका सारा पानी निकल जाए.
दीप फ्राई पानी निकल जाने के बाद आलू में लाल मिर्च, नमक, काली मिर्च, जीरा पाउडर, चाट मसाला, ब्रेड-क्रम और बेसन अच्छें से मिला ले, फिर इसे दीप फ्राई करें.
मिक्स वेज नाश्ता मिक्स वेज का नाश्ता सारी सब्जियों को मिलाकर बनाया जाता है, जो कि बेहद तीखी और स्वादिष्ट होती है. इसको बनाने के लिए आपको टमाटर, शिमला मिर्च, गाजर, फुल गोभी और प्याज की जरूरत होगी.
सब्जियां सारी सब्जियों को अच्छी तरह सोटे करके मिर्च, नमक, वीनेगर, सोया सॉस और रेड सॉस मिलाकर अच्छी तरह पका लें.
आटे का Dough सब्जियों को अच्छी तरह पकाने के बाद इसें गूधे के Dough में मिलकर दीप फ्राई करें