टैटू बनवाने वाले कर रहे हैं अपनी जान का सौदा; इसके खतरे जानकर हिल जाएगा आपका सिस्टम!

Tattoo Side Effects

इस आधुनिक दुनिया में टैटू का चलन बढ़ गया है. खासकर नौजवानों में इसका अलग ही क्रेज देखने को मिल रहा है.

अगर आप पर भी टैटू बनवाने का क्रेज छाया हुआ है, तो टैटू बनवाने से पहले इस खबर को पढ़ लें.

टैटू भले ही शरीर को आकर्षक बना सकता है, लेकिन इससे शरीर को कई गंभीर नुकसान है.

उत्तर प्रदेश में टैटू बनवाने के बाद 40 लोग HIV संक्रमित पाए गए हैं. एक जांच में खुलासा हुआ है.

दरअसल, टैटू बनाने वाली निडिल महंगी आती है, इसिलिए जो सड़क या मेले में बैठकर टैटू बनाते हैं, वह निडिल नहीं बदलते है.

ऐसे में अगर वो किसी HIV संक्रमित व्यक्ति का टैटू बना, किसी और का उसी निडिल से टैटू बनाया, तो वह व्यक्ति HIV संक्रमित हो जाएगा.

डॉ. सुरेंदर सिंह की माने तो टैटू बनाने वाले गलत सुई का इस्तेमाल कर रहे हैं. जिस सुई से टैटू बनता है, उसके प्रति सुई की कीमत 1200 रुपये होती है.

इसके बावजूद चौक-चौराहों पर 200 रुपये में टैटू बना दिया जाता है. इसका मतलब है कि सेहत के साथ सीधा खिलवाड़ किया जा रहा. एक सुई का बार-बार इस्तेमाल भी संक्रमण की बड़ी वजह है.

इसी तरह टैटू बनवाने वाले आजमगढ़ के 12 लोग एचआईवी संक्रमित होने की सूचनाओं भी मिल रही हैं हालांकि एचआईवी संक्रमण के मामले में आजमगढ़ जिला पहले पायदान पर है.

इसके अलावा टैटू के इंक में कोबाल्ट और एल्यूमिनियम मौजूद होता है. जिससे स्किन कैंसर जैसी गंभीर समस्या का सामना करना पड़ सकता है.

VIEW ALL

Read Next Story