उबालते वक्त न फूटेगा, न बहेगा अंडा; अपनाएं ये छोटी ट्रिक

Siraj Mahi
Oct 20, 2024

अंडा उबालते वक्त फूट जाता है, या इसका लिक्विड बाहर आ जाता है.

हम आपको बता रहे हैं कि ऐसा क्या करें कि अंडा फूटे नहीं या लिक्विड बाहर न आए.

अंडा उबालने के लिए एक बर्तन में पानी भरें. इसमें अंडे डालें.

याद रहे बर्तन में उतना ही पानी डालें जितने में पूरे अंडे डूब जाएं.

अंडा उबालने से पहले आप इसे ध्यान से देख लें कि कहीं ये फूटे या चिटके तो नहीं.

अगर आपने फूटा, चिटका या जिस अंडे में बाल पड़ा हो उसे उबाला तो वह अंडा फूट जाएगा.

आप चाहे जितनी कोशिश कर लें थोड़ी सी आंच लगने पर इसका लिक्विड बाहर आ जाएगा.

ऐसे में अगर अंडा फूटा हो, चिटका हो या उसमें बाल पड़ हो तो उसे पॉलिथिन में बांध कर उबालें.

अंडे को तेज आंच पर 5 मिनट ढक कर उबालें. फिर 10 मिनट तक ठंडा होने के लिए छोड़ दें.

VIEW ALL

Read Next Story