होशियार
अगर आप भी बाजार में बिकने वाले पैक्ड सामान खरीदते हैं, और सेहतमंद रहने के लिए कॉम्प्लान, हॉर्लिक्स और Glucon-D जैसे सप्लीमेंट का सेवन करते हैं तो, होशियार हो जाइए.

May 18, 2024

जिन्दगी
क्यूंकि ये उत्पाद आपको सेहतमंद नहीं रखेगा बल्कि आपकी जिन्दगी छीन सकता है. बाज़ार में मिलने वाल ये सामन असली है या नकली इस बात की कोई गारंटी नहीं है.

गिरोह का भंडाफोड़
दरअसल, दिल्ली पुलिस ने एक्सपायरी उत्पादों पर रीप्रिंट कर बाजारों में बेचने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है. ये मशहूर कंपनियों के एक्सपायरी प्रोडक्ट्स पर नई एक्सपायरी तारीख डालकर बाजार में सप्लाई करते थे.

नेशनल और इंटरनेशनल प्रोडक्ट्स
दिल्ली पुलिस ने छापेमारी के दौरान फॉग बॉडी स्प्रे, हॉर्लिक्स, कॉम्प्लान सैशे, ग्लूकोन-डी, बीयर शैम्पू समेत भारी मात्रा में नेशनल और इंटरनेशनल प्रोडक्ट्स बरामद किए हैं.

आइए देखते हैं पुलिस ने कौन-कौन सी कंपनियों के प्रोडक्ट्स बरामद किए हैं.....

FOGG बॉडी स्प्रे के 20 कार्टून.

कॉम्प्लान के दो कार्टून यानी 30 पैकेट.

हॉर्लिक्स के 15 कार्टून यानी 360 पैकेट.

Glucon-D के 10 कार्टून यानी 370 पैकेट.

बीयर शैम्पू के 9 कार्टून, 216 बोतलें.

KS पॉकेट डियो के 4 कार्टून.

Park Avenue पॉकेट डियो के 8 कार्टून.

Nivea डियो मिल्क फ्रेश रोल ऑन के स्टिकर और उसका बैक कवर (1568).

Premium After Shave Lotion के भूरे रंग के स्टिकर और उसका बैक कवर (10998).

VIEW ALL

Read Next Story