भारत की इन 6 बेटियों ने जीता था कभी मिस वर्ल्ड का खिताब; अब उन्हें पहचानना भी मुश्किल

6 मिस वर्ल्ड

भारत की कई बेटियों ने देश ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में नाम रौशन किया है. इंडिया ने अब तक पूरी दुनिया को 6 मिस वर्ल्ड दिए हैं. ये सभी मिस वर्ल्ड अपने-अपने क्षेत्र में बेहतरीन काम रही हैं.

मिस वर्ल्ड

ऐश्वर्या राय, डायना हेडन, रीता फारिया, प्रियंका चोपड़ा, युक्ता मुखी और मानुषी छिल्लर के सिर पर मिस वर्ल्ड का ताज सज चुका है. आइए देखते हैं, पहले और आज मिस वर्ल्ड कैसे दिखती हैं.

अब

रीता फारिया

रीता फारिया साल 1966 में मिस वर्ल्ड बनी थीं.

अब

ऐश्वर्या राय

साल 1994 में दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के सन सिटी में आयोजित मिस वर्ल्ड का खिताब अपने नाम किया था.

अब

डायना हेडन

साल 1997 में मिस वर्ल्ड का खिताब अपने नाम किया था.

अब

प्रियंका चोपड़ा

प्रियंका चोपड़ा 30 नवंबर, 2000 को प्रियंका चोपड़ा मिस वर्ल्ड बनी थीं.

अब

युक्ता मुखी

युक्ता मुखी ने साल 1999 में का खिताब अपने नाम किया था.

अब

मानुषी छिल्लर

मानुषी छिल्लर साल 2017 में ये खिताब अपने नाम कर चुकी हैं.

VIEW ALL

Read Next Story