सरोजनी नगर
सरोजनी नगर दिल्ली की सबसे सस्ती मार्केट मानी जाती है. यहां कपड़े और घर की साजावट का हर सामान आप अपने बजट के मुताबिक ले सकते हैं. दिल्ली की लड़कियों की ये हमेशा से ही पहली प्राथमिक्ता रही हैं.

Zee Salaam Web Desk
Nov 03, 2023

चांदनी चौक
चांदनी चौक दिल्ली की सबसे पुरानी मार्केट है. ये दिल्ली की ऐसी जगह है जहां कभी भी भीड़ कम नही होती है. इस मार्केट में देशभर से लोग आते है. दिवाली में यहां से आप घर की डेकोर आइटम, एथनिक वियर और एलईचडी लाइट्स और मोमबत्तियां भी खरीद सकते हैं.

मीना बाजार
मीना बाजार भी दिल्ली की काफी फैमस मार्केट है. ये जामा मस्जिद के पास है. यहां से आप दिवाली के लिए ट्रेडिशनल कपड़े, जूती, और झुमके जैसें बहुत से सामान ले सकते हैं.

दिल्ली हाट
दिवाली पर अगर आप हैंड-मेद चीजों की तलाश में है तो दिल्ली हाट आपके लिए सबसे बेहतर जगह है. यहां से आप घर की साजावट के हर सामान हैंड-मेद ले सकते हैं. ये दिल्ली हाट, किदवई नगर वेस्ट में है.

करोलबाग
अगर आप किफायती ट्रेडिशनल कपड़ो की तलाश में हैं तो करोलबाग आपके लिए सबसे बेहतर जगह है. इस मार्केट में आपको सही रेंज में चमक-धमक वाले कपड़े मिल सकते हैं. इस दिवाली आप इस जगह को ट्राई कर सकते हैं.

कृष्ण नगर
कृष्ण नगर मार्केट से आप दिवाली की शॉपिंग का हर सामान खरीद सकते है. यहां आपको घर की सजावट के सामान, कपड़े, बैंग और मैकअप के हर प्रोडक्ट मिलेगें.

लाजपत नगर
लाजपत नगर मार्केट दिल्ली की सबसे महंगी मार्केट में शामिल है. यहां आपको कपड़ो के सबसे बेहतरीन क्यालीटी मिलेगी.

खान
खान मार्केट दिल्ली की हाई-एंड बाजारों में से एक है. यहां आपको लक्जरी ब्रांड मिलते है. यहां से आप बेहतरीन दर्जी के बने कपड़े भी ले सकते हैं. यहां आपको अच्छे कपड़े और ब्रांडिड कॅास्मेटिक भी मिलेगें.

जनपत
जनपत मार्केट जिसे तिब्बत मार्केट भी कहा जाता है. ये मार्केट कनॅाट प्लेस में है. ये मार्केट किफायती रेंज में मिलने वाले जूतो और ज्वलरी के लिए फेमस है.

पहाड़गंज
पहाड़गंज मार्केट होल-सेल मार्केट के लिए फैमस है. यहां आमतौर पर भी काफी भीड़ भाड़ होती है. यहा से आप कपड़े होल-सेल रेंज में ले सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story