Curd
रायता बनाने के अलग-अलग तरीके होते हैं. इसके साथ ही उसे लोग अलग-अलग समय पर खाना भी पसंद करते हैं.

Sami Siddiqui
Mar 29, 2024

रायता
लेकिन क्या आपको पता है कि रायता खाने का सही तरीका और समय क्या है? अगर नहीं तो आइये जानते हैं.

रायता खाने का तरीका
कोशिश करें दही से बने रायता को खाने के तुरंत बाद ने लें. ऐसा करने से काफी लोगों को पेट की समस्या बनी रहती है.


हेल्दी रायता बनाने की रेसेपी
इसके लिए आपको थोड़ा जीरा चुटकी भर अजवाइन और थोड़ी सी हींग लेनी होगी.


तीनों चीजों को तवे पर भून लें और फिर दही में हल्का मिला कर उसे मिक्स कर लें.

काला नमक
अपने इस रायते में काला नमक या फिर सेंधा नमक का इस्तेमाल करें.

हेल्दी रायता
ये रायता आपके पेट को हेल्दी रखेगा और आप फिट भी रहेंगे.

Disclaimer
अगर आपको कोई मेडिकल कंडीशन है तो डॉक्टर की सलाह के बाद ही इसका सेवन करें.

VIEW ALL

Read Next Story