चश्मा लगाने से नाक पर हो गए हैं गहरे निशान, इस तरह पाएं छुटकारा
Sanskriti Jaipuria
Feb 19, 2024
निशान पड़ने की वजह जब आप चश्मा पहनते हैं तो उस समय आपकी नाक पर चश्में के स्टैंड का दबाव पड़ता है, जिसकी वजह से वहां पर निशान पड़ जाता है. इस समस्या से निजात पाने के लिए अपनाएं ये तरीकें.
एलोवेरा एलोवेरा बहुत अच्छा होता है. इसको निशान वाली जगह पर लगाने से निशान से छुटकारा मिल सकता है.
आलू आलू के जूस को निकालकर कम से कम 15 मिनट तक लगाए रखने से चश्मे के निशान से छुटकारा मिलता है.
खीरा खीरा बहुत अच्छा होता है. अपनी नाक के दोनें साइड पर खीरा लगा लेने से निशान से छुटकारा मिल सकता है.
नींबू नींबू को भी अपने चेहरे पर लगाएं. इससे निशान को गायब होने में मदद मिलेगी. नींबू को आप एक दिन छोड़कर लगाएं.
बादाम का तेल बादाम का तेल बहुत फायदेमंद होता है. अपनी नाक के पास हल्के हाथों से मसाज कर लेने से निशान से छुटकारा मिलता है.
Disclaimer ये वेबस्टोरी सामान्य जानकारी पर आधारित है. किसी भी नुस्खे के सटीक परिणाम के लिए इसके उपयोग के पहले किसी एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें.