मुस्लिम क्रिकेट प्लेयर आज हम आपको ऐसे मु्स्लिम क्रिकेट प्लेयर्स के बारे में बताने वाले हैं, जिन्होंने अपने टैलेंट के बलबूते अपोनेंट की नाक में खूब दम किया.
Sami Siddiqui
Aug 29, 2024
सैयद मुश्ताक अली हैदराबाद में पैदा हुए सैयद मुश्ताक अली अपने टाइम के बेहतरीन फील्डर्स में शामिल होते हैं. उन्होंने 226 फर्स्ट क्लास मैच खेलकर 13213 रन बनाए. उनकी मौत 2005 में हो गई.
मोहम्मद अज़हरुद्दीन मोहम्मद अजहरुद्दीन से अपोनेंट काफी खौफ खाया करते थे. उन्होंने 47 टेस्ट मैच और 174 एकदिवसीय मैचों में भारतीय क्रिकेट टीम का नेतृत्व किया.
मंसूर अली खान पटौदी भारतीय टीम के कप्तान मंसूल अली खान पटौदी को टाइगर के नाम से जाना जाता था. उन्होंने 46 टेस्ट खेल ेऔर 2793 रन बनाए.
ज़हीर खान ज़हीर खान अपने टाइम के बेहतरीन इनफ्लुएंशियल बॉल्स में शुमार होते थे. वह एक फास्ट बॉलर थे. उन्होंने 92 टेस्ट खेले और 311 विकेट लिए. 200 ODI खेलक उन्होंने 282 विकेट लिए
मोहम्मद कैफ भारत के टॉप फील्डर्स का जब भी नाम आएगा तो फेहरिस्त में मोहम्मद कैफ शायद पहले नंबर पर शुमार हों.
मोहम्मद कैफ ने अंडर 19 टीम को बतौर कप्तान वर्ल्ड कप भी जिताया था. उन्होने 13 टेस्ट खेले और 624 रन बनाए. 125 ODI में उन्होंने 2753 रन बनाए.
इरफान पठान 2007 में टी20 ट्रॉफी दिलाने में इरफान की अहम भूमिका थी. पाक के खिलाफ 4 ओवरों में 16 रन देकर 3 विकेट लेने वाले इरफान ने 29 टेस्ट मैचों में 100 विकेट लिए हैं.
वसीम जाफर वसीम अपनी टाइम के ओपनिंग बैट्समैन थे. उन्होने 31 टेस्ट मैच खेल और 1 ओडीआई खेले. उन्होंने कुल मिलाकर 26213 रन बनाए.