मशहूर हस्तियां टीएमसी ने 42 लोकसभा सीटों वाली रियासत में कई मशहूर हस्तियों को टिकट दिया है.
कीर्ति आजाद बॉलीवुड अदाकार शत्रुघ्न सिन्हा, पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आजाद और सस्पेंडेड सांसद महुआ मोइत्रा को पार्टी ने टिकट दिया है.
6 मुस्लिम चेहरे टीएमसी ने पूर्व क्रिकेटर युसुफ पठान समेत 6 मुस्लिम चेहरों को चुनावी मैदान में उतारा है. आइए जानते हैं कौन हैं ये मुस्लिम नेता.
बहरमपुर लोकसभा सीट TMC ने बहरमपुर लोकसभा सीट से पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान को बंगाल कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी के खिलाफ चुनावी मैदान में उतारा है.
मालदा दक्षिण सीट मालदा दक्षिण सीट से शाहनवाज़ अली रहमान पर टीएमसी ने भरोसा जताया है. हालांकि, इस सीट से कांग्रेस के मौजूदा एमपी अबू हासिम खान चौधरी साल 2009 से लगातार चुनाव जीत रहे हैं.
जंगीपुर सीट ममता बनर्जी ने जंगीपुर सीट से मौजूदा एमपी खलीलुर्रहमान पर दोबारा भरोसा जताया है.
मुस्लिम बाहुल्य लोकसभा सीट मुर्शिदाबाद मुस्लिम बाहुल्य लोकसभा सीट मुर्शिदाबाद से फिर एक बार अबू ताहिर खान चुनावी मैदान में हैं. ताहिर पिछले चुनाव 2019 में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के सीटिंग एमपी को हारकर संसद पहुंचे थे.
बशीरहाट संसदीय सीट तृणमूल कांग्रेस ने बशीरहाट संसदीय सीट से मौजूदा सांसद अभिनेत्री नुसरत जहां की जगह हाजी नुरुल इस्लाम को प्रत्याशी बनाया है. पार्टी ने संदेशाखाली मामले की वजह से नुसरत का टिकट काट दिया.
उलूबेरिया लोकसभा सीट उलूबेरिया लोकसभा सीट से साजदा अहमद को तीसरी बार पार्टी ने टिकट दिया है. साजदा अहमद इकलौती मुस्लिम महिला उम्मीदवार है.