घर में छिपकलियों से हो गए हैं परेशान, तो उसे भगाने के लिए अपनाएं ये अचूक तरीक़े

Oct 06, 2023

अंडे के छिलके
अंडे के छिलके से छिपकली भागती है. अपने घरों में अंडे के छिलके वहाँ रख दे जहां सबसे ज़्यादा छिपकली दिखती है .

काली मिर्च का स्प्रे
छिपकली को भगाने में काली मिर्च के स्प्रे से बहुत मदद मिलती है. इसको बनाने के लिए एक बोतल में पानी ले और काली मिर्च को पीस कर डाल दे.

प्याज
छिपकली को भगाने में प्याज काफी मददगार साबित होता है. प्याज को काटकर लटका दें, क्योंकी प्याज से बहुत स्मेल आती है, जिससे छिपकली दूर भागती है.

प्याज और लहसुन का स्प्रे
प्याज और लहसुन के स्प्रे से भी छिपकली दूर भागती है. इसको बनाने के लिए एक बोतल में पानी ले और प्याज और लहसुन को पीस कर डाल दें.

नेफथलीन की गोलियां
नेफथलीन की गोली को आलमारी पर रखे या ऐसी जगह रखे जहां छिपकली ज्यादा दिखती है. ऐसा करने से छिपकली दूर भागती है.

ठंडा पानी
छिपकली को गर्मी पसंद होती है. इसलिए ये ज्‍यादातर गर्म जगहों में दिखाई देती हैं. अगर आप छिपकली के शरीर पर ठंडे पानी के छींटे मारते हैं, तो इससे छिपकली भाग जाएगी.

मोर के पंख
मोर का पंख सबसे अच्छा उपाय माना जाता है. इसका इस्तमाल करने से छिपकली भाग जाती है.

Disclaimer
यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story