भारत के वो 7 धार्मिक स्थल, जहां मुस्लिम एक बार ज़रूर करना चाहते हैं जियारत

Oct 06, 2023

हाजी अली
हाजी अली दरगाह मुंबई में है. इसे साल 1431 में हाजी अली की याद में बनाया गया था.

बीबी का मक़बरा
बीबी के मक़बरे को महाराष्ट्र का ताजमहल कहा जाता है . इसका निर्माण 1651-1661 के बीच करवाया गया था.

जामा मस्जिद आगरा
जामा मस्जिद आगरा में स्थित है. यह काफी मशहूर है. इसको शाहजहां ने अपनी बेटी की याद में बनवाया था.

अजमेर शरीफ दरगाह
अजमेर शरीफ दरगाह राजस्थान के अजमेर में स्थित है. ऐसा बताया जाता है की राजस्थान का फेमस मुस्लिम तीर्थ स्थान है

किछौछा शरीफ
उत्तर परदेश के आंबेडकर नगर में किछौछा शरीफ का मजार है. यह सूफी संत सैयद मखदूम अहमद का मज़ार है. यहां सूनी मसलक के लोग जाते हैं.

.निज़ामुद्दीन दरगाह
निज़ामुद्दीन दरगाह दिल्ली में स्थित है. यहां देशभर से लोग आते हैं. यह दरगाह निज़ामुद्दीन औलिया की मृत्यु के बाद बनाया गया है.

पिरान कलियर शरीफ
यह दरगाह हरिद्वार के नजदीक कलियारी गांव में स्थित है. यहां पर हर धर्म के लोगों के लिए हमेशा दरवाजें खुले रहते हैं.

Disclaimer
यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story