ये हैं इंडिया के 10 सबसे अमीर यूट्यूबर्स; यूट्यूब से बनाया करोड़ों रुपया
Oct 10, 2023
कैरीमिनाटी कैरीमिनाटी एक जाने माने यूट्यूबर है. इनके यूट्यूब पर 35 मिलियन से ज़्यादा सब्सक्राइबर है, और लगभग इनके पास 26 करोड़ की संपत्ति है.
निशा मधुलिका निशा मधुलिका फूड रेसिपी पर कंटेंट बनती हैं. उनके 13.2 मिलियन सब्सक्राइबर हैं, और वह अच्छी कमाई कर लेती हैं.
भुवन बाम भुवन बाम ने अपना चैनल 2015 में शुरू किया था. यह काफ़ी जाने-माने यूट्यूबर है. उनके यूट्यूब पर 25 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं.. भुवन बाम के पास कुल 25 करोड़ की संपत्ति है.
गौरव चौधरी गौरव चौधरी के दो यूट्यूब चैनल हैं, और दोनों पर ही बहुत अच्छी फैन फॉलोइंग है. गौरव की कुल 45 मिलियन डॉलर से ज्यादा की संपत्ति है.
हर्ष बेनीवाल हर्ष बेनीवाल एक जाने-माने यूट्यूबर हैं. यह कॉमेडी कंटेंट डालते है. इनके पास 16 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति है.
अमित भड़ाना अमित भड़ाना भी एक जाने माने यूट्यूबर है. इन्होंने अपना करियर 2012 से शुरू किया था. इनके पास 44 करोड़ की संपत्ति है.
आशीष चंचलानी आशीष चंचलानी एक बहुत अच्छे यूट्यूबर हैं. यह कॉमेडी कंटेंट बनाते हैं. और इनके 28.3 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं.
एमीवे बंटाई एमीवे बंटाई की इंडिया में बहुत अच्छी फॉलोइंग है. इनके यूट्यूब पर 18 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं .
ध्रुव राठी ध्रुव राठी भी काफी फेमस यूट्यूबर हैं. उनके पास 26 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति है.
डॉ. विवेक बिंद्रा डॉ. विवेक बिंद्रा बिज़नेस से लेकर एंटरप्रेन्योर तक के वीडियो बनाते है. इनके पास 50 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति है.
Disclaimer यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.