सऊदी अरब के लोग क्यों पहनते है सफेद रंग का चोगा और सिर पर क्यों लगाते हैं काली रिंग ?

Oct 17, 2023

सऊदी अरब का मौसम
सऊदी अरब एक गर्म जलवायु वाला मुल्क है. यह रेगिस्तान और पहाड़ों पर बसा हुआ देश है. यहां सालों भर भीषण गर्मी पड़ती है.

पावरफुल मुस्लिम
यह बहुत पावरफुल मुस्लिम देश है. इसे दुनिया का सबसे ज्यादा हथियार ख़रीदने वाला देश भी कहा जाता है. दुनिया में ऐसा कोई हथियार नहीं जो सऊदी अरब में न हो.

तेल आधारित अर्थव्यवस्था
यह एक तेल उत्पादक देश है. यह दुनिया के अमीर देशों में शुमार होता है, और देश में राजशाही व्यवस्था होते हुए यहां के नागरिक खाफी सुखी और खुशहाल रहते हैं.

सऊदी अरब के लोग क्या पहनते?
सऊदी अरब के पुरुष अक्सर सफेद रंग की पोशाक में नजर आते हैं और उनके सिर पर एक कपड़ा भी होता है जिसमे काली पट्टी और रिंग होती है.

सफेद पोशाक की वजह?
सऊदी अरब की पोशाक को कंदूरा के नाम से जाना जाता है. इसका कपड़ा काफी हल्का होता है और इसको पहनने से धूप कम लगती है और गर्मी में यह शरीर के तापमान को बाहर के तापमान से कम रखने में मदद करता है.

सिर के ऊपर के कपड़े को क्या कहते ?
सऊदी अरब में लोग सफेद लंबी पोशाक के साथ सिर पर एक सफेद कपड़ा भी बांधते है जिसे घुत्रा कहते है.

काली रिंग का राज
सिर पर लगे कपड़े के साथ एक काली रिंग होती है. जिसे अगाल कहते है. इसके लगाने से सिर पर रखा हुआ कपड़ा हवा से नहीं उड़ता. इसलिए इस काली रिंग को लगाया जाता है.

Disclaimer
यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story