गुड़हल के पौधे मे डालें यह सस्ती चीजें, हो जाएगी लाल फूलों की बारिश
Nov 07, 2023
ज्यादा पानी ना डालें अगर आपको गमले में अच्छे फूल उगाने हैं तो जब आपके गमले में कलियां बनना शुरू हो रही हों तब पौधे में पानी कम डालें. ऐसा करने से फ्लावरिंग अच्छी होगी.
सी-वीड फर्टिलाइजर डालें सी-वीड फर्टिलाइजर एक बहुत अच्छा आर्गेनिक फर्टिलाइजर है. इसे डालने से गमले में बहुत सारे फूल खिलने लगते हैं.
कैसे डालें मिट्टी को खोदकर उसमें सी-वीड फर्टिलाइजर डालें. फिर मिट्टी को थोड़ा साफ कर लें हवा लगने दें. उसके बाद फर्टिलाइजर डालें.
कैसे करें तैयार 10 एमएल सी-वीड फर्टिलाइजर को 5 लीटर पानी में मिलाए और कुछ दिनों में डालतें रहें.
चाय की पत्ती खाद गमले की मिट्टी में चाय की पत्ती खाद डालने से फूल तेज़ी से बढ़ने लगते हैं.
कैसे करें इस्तेमाल चाय की पत्ती को थोड़ी सी मिट्टी में मिलाकर जमा करें.
पौधे में डालें चाय की पत्ती को 7 दिन तक स्टोर करे उसके बाद बिना पानी के गुड़हल की मिट्टी में मिला लें.
Disclaimer यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.