Alka yagnik Birthday: अल्का याग्निक ने अभी तक गाए हैं 2486 गाने, जानें उनसे जुड़ी कई रोचक बातें

Sanskriti Jaipuria
Mar 20, 2024


अल्का याग्निक अपनी शानदार आवाज के लिए पूरे देश भर में जानी जाती है.


सिंगर ने बॉलीवुड के लिए पहला गाना 'थिरकता अंग लचक झुकी' गाया था.


छोटी सी उम्र में गाना गाने वाली अल्का याग्निक के पास करोड़ो की संपत्ति है.


आज के दिनों में अल्का याग्निक हाईएस्ट पेड सिंगर की लिस्ट में आती है. आज की तारिख में सिंगर के पास कुल 68 करोड़ की संपत्ति है.


सिंगर की सालभर की कमाई 2 करोड़ रूपए है. वह एक गाने के 12 लाख रूपए लेती है.


सिंगर कई रियलिटी शो में जज के तौर पर नजर आती है. वह अगर किसी फिल्म के लिए गाना गाती है तो वह 12 लाख का डबल चार्ज करती हैं.


आपको बता दें की सिंगर अल्का याग्निक ने अबतक 2486 हिंदी गाने गाए हैं. उन्होंने पहला गाना 6 साल की उम्र मां गाया था.

VIEW ALL

Read Next Story