बच्चों के कितने होते हैं दूध के दांत; ये 5 फैक्ट्स जानकर यूँ करें उनकी देखभाल
Sanskriti Jaipuria
Mar 28, 2024
जानें कब टूटते हैं बच्चों के दूध के दांत अक्सर कुछ मां-बाप को ये नहीं पता होता है कि छोटे बच्चों के दूध के दांत कब टूटते हैं, क्या होती है उम्र, आइए जानते हैं.
दूध के दांत कितने होते हैं? बच्चों के दांत बचपन से नहीं होते हैं. पैदा होने के एक साल के अंदर दांत आने लगते हैं. बच्चों के कुल 20 दूध के दांत होते है.
कब टूटते है दूध के दांत बच्चों के दूध के दांत 6-7 साल की उम्र में टूटते है. इसके बाद मजबूत दांत आते हैं.
पोषक तत्व दातों के लिए कैल्शियम का होना बहुत जरूरी है. अगर शरीर में कैल्शियम की कमी है तो दांत टूट सकते हैं.
दांत टूटने पर क्या करें? अगर बच्चों के दांत जल्दी टूट जा रहे हैं तो उन्हें डॉक्टर को दिखाएं. वो दातों में स्पेस मेंटेनर लगाते हैं.
रखें ख्याल पेरेंट्स को बच्चों का ख्याल रखना चाहिए, उन्हें मीठा कम खिलाएं, ब्रश करवाएं, खाने के बाद कुल्ला करें.