कमसिन और तफरीह की शौकीन बीवी का ऐसे रखें ख्याल; जानें इस्लामिक तरीका

Siraj Mahi
May 25, 2024

बीवी के हक
इस्लाम बीवी के हक के बारे में बात करता है. इस्लाम कहता है कि अपनी बीवियों का ख्याल रखना आपकी जिम्मेदारी है.

बरारबरी होनी चाहिए
इस्लाम कहता है कि आपकी बीवी में बराबरी होनी चाहिए. जैसे खूबसूरती में बराबरी, माल व दौलत में बराबरी, तालीम में बराबरी और उम्र में बराबरी.

जज्बात का ख्याल
कई मामलों में लड़की की उम्र कम होती है और लड़के की उम्र ज्यादा होती है. ऐसे में इस्लाम कहता है कि अपनी कमसिन बीवी के जज्बात का ख्याल रखें.

हक अदा करें
इस्लाम कहता है कि आपके बीवी के आप पर कई हक हैं, जिन्हें आपको हर हाल में अदा करने हैं.

अच्छी पसंद
जब आप खाएं तो बीवी को भी खिलाएं, अगर आप अच्छे लिबास पहनें तो बीवी को पहनाएं, उसके चेहरे पर न मारें और उसके जज्बात का ख्याल रखें.

इज्जत दें
इस्लाम कहता है कि औरत घर की मालकिन होती है, उसे इज्जत से रखना चाहिए.

ज्यादती न करें
इस्लाम में कहा गया है कि औरत के साथ ज्यादती दीन और दुनिया दोनों की तबाही है.

आदत पसंद करें
अगर आपकी बीवी की कोई आदत आपको पसंद न आए, तो उसे नजर अंदाज करें. उसकी जो आदत आपको पसंद आए उससे मोहब्बत करें.

उनका हक
इस्लाम में एक जगह जिक्र है कि तुम अपनी बीवियों के साथ अच्छा सुलूक किया करो क्योंकि आपका जिनता उन पर अख्तियार है उतना ही उनका आप पर है.

VIEW ALL

Read Next Story