नाम
देश में दशकों से शहरों के नाम बदले जाते रहे हैं, लेकिन पिछले 10 सालों में भाजपा के शासन में आने के बाद इस काम ने जोर पकड़ लिया है.

Tauseef Alam
Nov 07, 2023

भाजपा
केंद्र और भाजपा शासित कई राज्यों ने उर्दू नाम वाले स्थानों, स्टेशन, सड़क और चीज़ों के नाम बदला कर उसे हिंदी में कर दिया है.

मुगलसराय जंक्शन
उप की भाजपा सरकार ने मुगलसराय जंक्शन का नाम बदल कर उसे पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन कर दिया है. मुगलकाल में यह मुगल राजाओं का सराय हुआ करता था.

उर्दू बाजार
यूपी में योगी सरकार ने गोरखपुर में मौजूद उर्दू बाजार का नाम चेंज कर दिया गया. अब यह हिंदी बाजार के नाम से जाना जाता है.

इलाहाबाद
उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद का भी नाम बदला गया है. अब इसे प्रयागराज के नाम से जाना जाता है.

हबीबगंज
मध्य प्रदेश में मौजूद हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम बदला जा चुका है. अब इसे कमलापति रेलवे स्टेशन के नाम से जाना जाता है.

फैजाबाद
फैजाबाद जिले का नाम बदलकर आयोध्या कर दिया गया है. यहां मौजूद रेलवे स्टेशन फैजाबाद कैंट का भी नाम बदल गया है. अब इसे अयोध्या कैंट के नाम से जाना जाता है.

मियां बाजार
गोरखपूर में मौजूद मियां बाजार का भी नाम बदल दिया गया है. अब इसे माया बाजार के नाम से जाना जाता है.

औरंगाबाद
महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले का नाम बदल दिया गया है. अब इसे छत्रपति संभाजी नगर के नाम से जाना जाता है.

उस्मानाबाद
इसी क्रम में महाराष्ट्र में मौजूद उस्मानाबाद का भी नाम बदला गया है. अब इसे धारशिव के नाम से जाना जाता है. 1. देश में दशकों से शहरों के नाम बदले जाते रहे हैं.

VIEW ALL

Read Next Story