अगर आप भी पाकिस्तानी ड्रामा देखते है तो ये अलफाज़ आपने जरूर सुने होंगे. आज हम आपको इनका मतलब बताएंगे.

Omar Khayyam Chaudhry
Nov 14, 2023

इज़हार
इज़हार-ए-इश्क हो या इज़हार-ए-गुस्सा दोनों का इज़हार ज़रूरी होता है. इज़हार शब्द का मतलब होता है अभिव्यक्त करना, Express करना.

इल्तिजा
इल्तिजा का मतलब गुजारिश, प्रार्थना, निवेदन होता है. अगर आपको किसी से कोई निवेदन करना हो, तो आप उससे इल्तिजा कर सकते हैं.

ऐतमाद
ऐतमाद शब्द का अंग्रेजी अनुवाद Faith, trust है. इसका हिंदी मतलब विश्वास, भरोसा होता है.

इत्तेफाक
इत्तेफाक का अंग्रेजी मतलब coincidence होता है. इसका हिंदी अनुवाद संयोग होता है.

एहतिमाम
एहतिमाम एक बड़ा ही खूबसूरत वर्ड है, जो उर्दू बोलने वाले अक्सर इस्तेमाल करते हैं. इसका मतलब बंदोबस्त, इंतिज़ाम, व्यवस्था होता है.

तौहीन
तौहीन शब्द पाकिस्तानी ही नहीं भारतीय ड्रामों में भी बहुत इस्तेमाल होता है. तौहीन का मतलब अपमान, बेइज़्ज़ती होता है.

नज़रिया
नज़रिया शब्द को अंग्रेजी में perspective और हिंदी में परिप्रेक्ष्य या दृष्टीकोण कहते हैं.

जनाब
अगर किसी भारतीय फिल्म में भी मुस्लमान किरदार आता है, तो उसको अक्सर जनाब के नाम से पुकारा जाता है. जनाब का मतलब श्रीमान, माननीय, महोदय होता है.

ख़्वाहिंश
ख़्वाहिंश का मतलब होता है इच्छा या चाहत. अगर आपकी उर्दू के और अच्छे-अच्छे अल्फाज़ सीखने की ख़्वाहिंश है, तो पढ़ते रहिए ज़ी सलाम.

VIEW ALL

Read Next Story