मौसा-मासी खास रिश्तेदारों में भी सबसे खास होते होते हैं

Omar Khayyam Chaudhry
Nov 11, 2023


अगर आप उनको उर्दू में बुलाओगे तो उनके चहरे पर अलग मुस्कुराहट देखने मिलेगी.


मासी शब्द दो शब्दों से मिलके बना है, मां और जैसी यानी मां जैसी.


मासी को इंग्लिश में Aunty या Maternal Aunt कहते हैं.


वहीं उर्दू में मासी को 'खाला' कहा जाता है.


मासी के पति मौसा को इंग्लिश में uncle कहते हैं.


वहीं उर्दू में मौसा को खालू कहा जाता है.


ज्यादा प्यार से पुकारने के लिए मासी और मौसा को उर्दू में खाला जान और खालू जान भी कहते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story