कार की उम्र बढ़ाने के लिए उसमें स्पेशल पेंट का इस्तेमाल किया जाता है.

MD Altaf Ali
Jul 14, 2024


ज्यादातर लोग कार के नीचे पेंट कराने को अहमियत नहीं देते, क्योंकि उन्हें पता नहीं कि कार की नीचे पेंट क्यों किया जाता है.


कार के नीचे पेंट करने से उसे जंग लगने से बचाया जा सकता है, इसके साथ ही कार को गंदगी और सड़क पर फैले पानी से भी बचाता है.


स्पेशल पेंट में साउंड डेडनिंग प्रॉपर्टीज भी होती हैं, जो सड़क की आवाजों को कम करने का काम करता है.


कार के नीचे पेंट करने से उसकी मेंटेनेंस भी काफी आसान हो जाती है.


स्पेशल पेंट के इस्तेमाल से कार के लुक्स को भी और बेहतर बना सकते हैं.


स्पेशल पेंट में एंटी-रस्ट एजेंट्स होते हैं, जो कार को ज्यादा समय तक जंग लगने से बचा सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story