अब DM और SP में नहीं होंगे कन्फ्यूज, जानें दोनों में सबसे ज्यादा कौन है पावरफुल

Tauseef Alam
May 27, 2024

DM और SP में अंतर
सिविल सेवा के अधिकारियाों के पॉवर्स और रैंक को लेकर कई लोग हमेशा कन्फ्यूज रहते हैं. ऐसे में हम आज आपको बताने वाले हैं कि DM और SP में क्या अंतर होता है. इसके अलावा दोनों में से कौन सबसे ज्यादा पावरफुल है और इनकी सैलरी कितनी होती है.

डीएम और एसपी में अंतर
वाजेह हो कि दोनों अधिकारी जिला लेवल के अधिकारी होते हैं और डीएम और एसपी अपने-अपने क्षेत्र में सबसे बड़े अधिकारी होते हैं. हालांकि, दोनों के अधिकार क्षेत्रों में बहुत बड़ा अंतर होता है.

सबसे ज्यादा कौन है पावरफुल
DM और SP में सबसे बड़ा अंतर है कि DM इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस (IAS) का पद है और एसपी इंडियन पुलिस सर्विस (IPS) का पद है.

DM किसके अधीन काम करता है
एक IAS अधिकारी के पास लोक प्रशासन, नीति निर्माण और उनके क्रियान्वयन से जुड़े अधिकारी होते हैं. आईएएस अधिकारी लोक शिकायत एवं पेंशन विभाग और कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग अधीन काम करते हैं.

SP किसके अधीन काम करता है
IPS अधिकारी गृह मंत्रालय के अधीन काम करता है. इनके पास पुलिस प्रशासन और लॉ एंड ऑर्डर से जुड़े फैसले लेने का अधिकार होता है.

डीएम का कार्यक्षेत्र
DM को डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट कहा जाता है. इनके पास पास रेवेन्यू कलेक्ट करने से लेकर जिले में लॉ एंड मेंटेन रखने की जिम्मेदारियां हैं. इसके अलावा जिले में सरकारी योजनाओं को लागू करना, भूमि से जुड़े राजस्व को इकट्ठा करना डीएम के अधिकार क्षेत्र में आता है.

SP का कार्यक्षेत्र
वहीं, SP को सुपिरिटेंडेंट ऑफ पुलिस कहा जाता है. इनके अंडर जिले के सभी थाने आते हैं. डीएम के मुकाबले एसपी के पास सीमित अधिकार क्षेत्र है. SP को जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारियों होती हैं. अगर दोनों की पॉवर की बात की जाए, तो डीएम सबसे ज्यादा पॉवरफुल होता है. क्योंकि डीएम के पास एसपी के तुलना में ज्यादा पॉवरफुल होता है.

डीएम को कितनी मिलती है सैलरी
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, डीएम की सैलरी की बात की जाए, तो डीएम को बेसिक सैलरी 80 हजार रुपये के आसपास होती है. वहीं, ग्रोस सैलरी की बात की जाए, तो 1.50 लाख के ऊपर पहुंच जाती है. इसके साथ ही सरकारी आवास, गाड़ी, कुक, माली और दूसरे भी सुविधा दी जाती है.

एसपी को कितना मिलता है सैलरी
एसपी की सैलरी की बात की जाए, एसपी की बेसिक सैलरी करीब 78800 रुपये के आसपास होती है. वहीं, HRA और दूसरे भत्ते को मिलाकर यह 1 लाख 10 हजार से लेकर 1 लाख 35 हजार के आसपास हो सकती है.

VIEW ALL

Read Next Story