कौन है शाहजहां शेख, जिस के लिए BJP और TMC के बीच खींच गई है तलवार

Tauseef Alam
Feb 29, 2024

राशन घोटाला
राशन घोटाला और संदेशखाली मामले का मुल्जिम शाहजहां शेख कई दिनों तक गायब रहने के बाद आखिरकार बंगाल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. शाहजहां 55 दिनों से फरार चल रहा था और उसपर संदेशखाली में महिलाओं का यौन उत्पीड़न करने तक के इल्जाम लगे हैं.

शाहजहां शेख
मुल्जिम शाहजहां शेख पड़ोसी देश बंग्लादेश से उत्तर 24 परगाना संदेशखाली से आया था. वो ईंट-भट्ठों के मजदूरों के साथ काम करता था. इसके बाद उसने एक यूनियन बना ली. जिसके बाद वो राजनीति में एंट्री की.

पूर्व मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक
शाहजहां बंगाल के पूर्व मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक का खास आदमी है. उन्हीं का हाथ पकड़कर TMC में शामिल हुआ था. शेख के मामा मुस्लिम शेख उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली इलाके में माकपा के कद्दावर लीडर और पंचायत प्रधान थे.

मछली पालन
राजनीति में पैर जमाने के बाद उसने मामा की शह पर मछली पालन का केंद्र खोला था. इससे पहले वह संदेशखाली में चलने वाली ट्रेकर पर चढ़ने वाले मुसाफिरों के टिकट की जांच करता था.

TMC
पश्चिम बंगाल में सत्ता परिवर्तन के बाद उसने माकपा से दूरी बना ली और साल 2011 में TMC की सरकार बनने के बाद 2013 में शाहजहां शेख ममता बनर्जी की पार्टी में शामिल हो गया.

संपत्ति
पार्टी में शामिल होने के बाद शाहजहां शेख की कद बढ़ती गई. समय के साथ संदेशखाली में अपना वर्चस्व कायम करते गया. उसकी संपत्ति बेहिसाब बढ़ती चली गई.

राज्य इलेक्शन कमीशन
राज्य इलेक्शन कमीशन में दायर हलफनामे के मुताबिक, उसके पास करोड़ों की संपत्ति है. इस हलफनामें में 2.5 करोड़ रुपये के सोने के गहने, 17 वाहन और 14 एकड़ से ज्यादा की जमीन शामिल है.

Shahjahan Sheikh
इस हलफनामें के मुताबिक, कुल संपत्ति की कीमत 4 करोड़ रुपये हैं. इसके अलावा, उसके पास बैंक में 1.92 करोड़ रुपये जमा है.

ED
Shahjahan Sheikh पर पश्चिम बंगाल के राशन वितरण घोटाले में 10 हजार करोड़ का गबन करने का इल्जाम है. इसी सिलसिले में ED की टीम पूछताछ करने के लिए संदेशखाली पहुंची थी. जिसके बाद उसके गुर्गों ने ईडी टीम पर हमला किया था.

संदेशखाली
इसके बाद संदेशखाली के महिलाओं ने Shahjahan Sheikh शेख के खिलाफ बहुत गंभीर इल्जाम लागया था. महिलाओं ने इल्जाम लगाया कि शाहजहां शेख महिलाओं का यौन उत्पीड़न करता था.

VIEW ALL

Read Next Story