भारत के इस राज्य में नहीं मनाई जाती है दिवाली, यह है अहम वजह

Siraj Mahi
Nov 08, 2023


दिवाली हिंदुओं के सबसे बड़े त्योहारों में से एक है. इस दिन भगवान राम 14 साल वनवास गुजारकर अयोद्धया वापस आए थे.


भगवान राम के अयोद्धया वापस आने की खुशी में दिए जलाए गए थे. पूरे भारत में धूमधाम से इस त्योहार को मनाया जाता है.


हिंदुओं के यहां दिवाली से पहले कई तैयारियां की जाती हैं. घर की साफ सफाई की जाती है और घरों की रंगाई पुताई की जाती है.


इस बार दिवाली 12 नवंबर को है. इन दिनों बाजार में दिवाली की धूम है. लेकिन हम आपको बता रहे हैं कि किस राज्य में दिवाली नहीं मनाई जाती है.


उत्तर भारत के लोग खूब जमकर दिवाली मनाते हैं. खासकर हिंदी पट्टी के राज्य यूपी, बिहार, मध्य प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश जैसी जगहों पर धूम रहती है.


लेकिन दक्षिण भारत के राज्य जैसे केरल और दूसरे राज्यों में बहुत कम जगहों पर दिवाली मनाई जाती है.


माना जाता है कि दक्षिण भारत में राक्षसों के राजा बलि का राज था. वह राक्षस होने के बावजूद बहुत दानवीर थे. इसलिए लोग उनकी पूजा करते हैं.


जिस दिन दिवाली मनाई जाती है उसी दिन बलि की हार हुई थी. इसलिए केरल में दिवाली नहीं मनाई जाती है.


दक्षिण भारत में ओणम का त्योहार मनाया जाता है. माना जाता है कि इस दिन राजा बलि अपनी प्रजा से मिलने आते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story