Goosebumps
आपने कई शोज में देखा होगा कि प्रतिभागी की परफॉमेंस देखकर लोग कहते हैं कि उनके रोंगटे खड़े हो गए.

Nov 04, 2023

सुनसान
कई बार जब किसी अंधेरी गली या सुनसान जगर पर कोई चीज आपके पैर को छुकर गुजर जाती है, तो आपके शरीर में झुरझुरी सी महसूस होती है.

अप्रत्याशित
या जब हम कुछ अप्रत्याशित देखते हैं या महसूस करते हैं तो रोंगटे खड़े हो जाते हैं.

गूजबम्‍प्‍स
गूजबम्‍प्‍स किसी भी मौसम या किसी भी वक्त हो सकता है, लेकिन क्या आपको पता है कि आखिर रोंगटे खड़े क्यों हो जाते हैं.

रोंगटे
दरअसल, पाइलोइरेक्शन की प्रिक्रिया के वजह से रोंगटे खड़े होते हैं. ऐसे हालात में शरीर के रोएं कुछ देर के खुद ही खड़े हो जाते हैं.

मसल्स
एक्सपर्ट्स बताते हैं कि पाइलोइरेक्टर मसल्स रोएं के पास जुड़ी रहती हैं, जिसके सिकुड़ने पर रोएं खड़े हो जाते हैं.

यूनिवर्सिटी
पाइलोइरेक्शन भय, ठंड और चौंकाने वाले अनुभव से होती है. न्‍यूयॉर्क की कॉर्नेल यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर कीथ रोच के मुताबिक, गूजबम्‍प्‍स इंसानों के लिए मददगार भी होते हैं.

गूजबम्‍प्‍स
प्रोफेसर रोच का कहना है, "इंसानों को होने वाले गूजबम्‍प्‍स का आवाज और दृश्‍य से गहरा संबंध है. फिल्मों में कई बार जब आप अप्रत्‍याशित सीन देखते हैं तो आपको गूजबम्‍प्‍स होने लगता है."

दिमाग
कई बार दिमाग का खास हिस्‍सा ‘इमोशनल ब्रेन’ खतरे जैसी ध्‍वनि पर भी प्रतिक्रिया देता है और रोंगटे खड़े हो जाते हैं. दिमाग को लगता है कि ये कोई सामान्‍य आवाज नहीं है बल्कि कोई क्रिया है, जिससे खतरा हो सकता है.

VIEW ALL

Read Next Story